मित्रों पटाके किस कदर जान पर हावी हो सकता है आइये आज इस बात की पुष्टि की जाय।दरहसल बात है अलीपुर के ओम बिहार कलोनी की जहां एक नौ साल के बच्चे को पटाके से खेलना जानलेवा साबित हो गया। बच्चे को पटाके के साथ खिलवाड़ करना जान देने के सौदे से करना पड़ गया।
पिताजी करते हैं मजदूरी और मृतक अभी था केवल दूसरी कक्षा का छात्र।दोस्तों दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला प्रिंस अभी तक अपने जीवन में ठीक तरह से आ भी नहीं पाया था कि पटाके से उसकी जान चली गयी। प्रिंस के पिताजी मजदूरी व माता जी खेतों में काम करती हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरहशल पूरी वारदात अलीपुर में बुधवार की है। जहां नौ साल के प्रिंस ने दुकान से कुछ पटाखे लिये और घर आ गया घर आते ही जोश जोश में पटाके को प्रिंस ने कुछ अलग तरीके से फोड़ने की कोशिश की जो उसकी जान पर हावी हो गईं ।
हुआ यूं कि प्रिंस ने पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रख दिया जिसके बाद जब पटाखा फटा तो स्टील के गिलास का एक टुकड़ा चटक कर प्रिंस की कोमल देह में आ धंसा जिसके बाद बिना पुलिस को सूचित किये घरवालों ने प्रिंस को अस्पताल ले जाना ठीक समझा लेकिन जैसे ही उसे आसप्ताल ले गए डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों इस दीवाली में विनम्र निवेदन हैं कि यदि आपके घर में बच्चे पटाखों के शौकीन हैं तो उन्हें इस प्रकार की घटना का शिकार बिल्कुल भी न होने दें उनको डांट फटकार कर ऐसी घटनाओं के होने से दूर रखें।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par