केदारनाथ की बर्फबारी में फंसे CM योगी और CM त्रिवेंद्र रावत…भारी बारिश का भी अलर्ट जारी..

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्तिथ बाबा केदार के कपाट ज्यों ही बन्द किये गए वैसे ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पहले बारिश व बाद में हिमपात की स्तिथि पैदा हो गई।

0
CM trivendra Rawat cm yogi Adityanath got stuck in snow in kedarnath

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्तिथ बाबा केदार के कपाट ज्यों ही बन्द किये गए वैसे ही उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पहले बारिश व बाद में हिमपात की स्तिथि पैदा हो गई। जी हां दोस्तों इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी केदारनाथ धाम में फंस गए। क्योंकि भारी बर्फबारी में हेलीकॉप्टर का उड़ान भरना सम्भव न हो सका।

दीपावली त्यौहार के बाद उत्तराखंड में अचानक मौसम बदल गया कई इलाकों में बारिश हुई तो कई चोटियों में हिमपात जैसी स्तिथि बन गयी। बता दें दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सवेरे 8.30 पर बद्रीनाथ के लिये रवाना होना था लेकिन तभी केदार बाबा के कपाट बंद होते होते रिहायशी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गयी और कड़ाके की ठंड देखने को मिली। न केवल केदार घाटी में बल्कि गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ सहित चारों धामों में हिमपात हुआ।

यहां भी पड़ेगढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…

जिसके कारण उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्रियों को केदार घाटी में फंसकर बर्फबारी का सामना करना पड़ा। जी हां दोस्तों दोनों की मंत्रियों का बद्रीनाथ में कार्यक्रम था लेकिन भारी बर्फबारी ने इस पर अड़ंगा लगा दिया।

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित मैदानी इलाकों में ठंड के प्रभाव के बढ़ने के संकेत जारी किए हैं। वहीं ऊंचे स्थानों में एकाएक बर्फबारी पुनः हो सकती है। यह भी आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here