बुरी खबर: जम्मू कश्मीर में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, 2 जवान शहीद…

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता वो हर समय अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में रहता है

0
Two indian army personnel martyred in Kashmir

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता वो हर समय अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में रहता है ओर अपने आतंकियों को LOC पार कर भारत की सीमा में भेजने की फिराक में रहता है।
इस वक्त की बुरी खबर जम्मू कश्मीर के श्री नगर से आ रही है जहां आतंकवादियों ने फिर से सेना कि पेट्रोलिंग पार्टी पर कायराना तरीके से हमला किया है। आतंकवादियों ने पेट्रोलिंग टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करी है।ओर इस फायरिंग में हमारे दो जवान शहीद हो गए है।वहीं सुरक्षाबलों ने भी इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यहां भी पड़ेगढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, पत्नी ने जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर करी पति की हत्या…

आतंकवादियों की ओर से करी गई इस फायरिंग में हमारे दो जवान शहीद हो गए है।शहीद होने वाले जवानों के एक का नाम जिआउल हक और दूसरे जवान नाम राणा मंडोल है। जिन आतंकवादियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किहा वो हमलावर कार से आए थे जिसमे दो हमलावर पाकिस्तान के थे और एक लोकल का आतंकी था।इस आतंकी हमले में हमारे दो जवान शहीद हो गए।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here