दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव,पूरे परिवार को किया गया कोरांटीन

0

नई दिल्ली:देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है हर रोज कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार ने उनकी सुरक्षा में पुलिस बल को तैनात किया हुआ है हर तरफ पुलिस चौकन्नी है ताकि कोई फालतू बाहर ना घूमे लेकिन इसे में अपने पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं है दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो की बहुत ही दुखद ख़बर है क्युकी ये बीमारी ना अमीर देखती है ना गरीब जो भी इसके संपर्क में आएगा उसको ये बीमारी हो जाएगी

वहीं पुलिस के जवान को कोरोना होने के बाद उसको दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया है वहीं पुलिस के पूरे परिवार को कोरांटीन में रखा गया है ताकि कोई और अगर कोरोना संक्रमित हो तो उसका पता चल सके जिससे और कोई संक्रमित ना हो दिल्ली पुलिस ने कहा है हमने एथिहाथ बरखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह से सतर्क है

वहीं अब पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या बढ़ती जा रही है पूरी दुनिया में अब 14,32,577 कोरोना संक्रमित मैरिज है और मरने वालो की संख्या 82,196 के पार हो गई है भारत में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 5,196 हो गई है वहीं इससे मरने वालो की संख्या 149 हो गई है भारत में लॉकडाउन अब केवल 6 दिन का बच्चा हुआ है ऐसे में देखना ये है की सरकार इसको 14 अप्रैल को हटा देती है या फिर यूं ही लागू रखती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here