RPF के जवान बेघरों को खिला रहे हैं खाना, वहीं उत्तराखंड की ये संस्था गरीब और बेसहारो की कर रही है जी जान से मदद

0

कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच कोलकाता में RPF के जवानो ने बेघर लोगो को खाना खिला खिलाया, इन जवानो ने किसी से भी पैसो की मदद की मांग नहीं की बल्कि ये अपने पास से पैसे इकठ्ठा कर खुद ही सामान लाये और अपने हाथों से ही खाना पकाकर बेघर लोगो को खाना खिलाया, RPF के जवानों ने खाना बांटते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा और देश के इन बहादुर के जवानो ने न केवल कलकत्ता में बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर RPF के जवानो ने खुद खाना पकाकर बेघर लोगो को खाना खिलाया है।

वहींलॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी से थालसेवा संस्था गरीब और बेसहारा लोगो की मदद करने के लिए जी जान से लगी हुई है, ये संस्था गरीब परिवारों का पेट भरने के काम में जुटी हुई है, थालसेवा संस्था ऐसे वक्त में गरीबो के लिए 2 वक़्त का खाना बनाकर उन लोगो का पालन पोषण कर रही है। वैसे तो आम दिनों में थालसेवा संस्था गरीबो को 5 Rs प्रति थाली खिलाती है मगर फिलहाल ये गरीब परिवारों को बिल्कुल मुफ्त खाना बांट रही है, इतना ही नही जरूरत पड़ने पर 9 सदस्यों की ये टीम लोगो के घर घर जाकर राशन पहुंचाने का कार्य भी कर रही है

लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर बहुत कम ही निकल रहे है जिसके चलते सड़को पर घूम रहे भूखे जानवरो को आजकल खाना ढूंढने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इन जानवरों को खाने खिलाने की जिम्मेदारी बिहार के दरभंगा में रहने वाले एक आदमी ने उठायी है, यहीं नही ये समाजसेवी आदमी जख्मी जानवरो का इलाज भी करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here