उत्तराखंड में जंगली जानवरों का उत्पाद लगातार बड़ता जा रहा है आय दिन कहीं न कहीं से इंसानों पर जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिल रही है।खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के आगर गांव से है जहां एक बार फिर से गुलदार के हमले का मामला सामने आया है। यहां गुलदार ने एक 55 वर्षीय महिला पर हमला करके उसको बुरी तरीके से घायल कर दिया। जिसके बाद पूरे गांव में देहशत का माहौल बना हुआ है।आगे पड़िए यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिल के आगर गांव में गुलदार ने एक 55 वर्षीय महिला मुन्नी पाण्डेय पर हमला कर दिया। 55 वर्षीय मुन्नी पांडेय अपने घर पर ही थी और वो अपने किसी काम से घर से जेसे ही बाहर निकली वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।जिसके बाद मुन्नी पांडेय गुलदार से जूझती रही और मदद के लिए महिला ने काफी चीख पुकार लगाई जिसके बाद आस पास के लोग उनकी मदद की चीख पुकार सुन कर तुरंत वहां पहुंच गए जिसके बाद लोगो ने गुलदार को वहां से भगाया।गुलदार महिला को बुरी तरह से चोट पहुंचा चुका था। जिसके बाद गांव वालो ने महिला को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया गया।
सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए