400 rupees rent for a quilt and a mattress, being charged from the youth who came in the kotdwar army bharti rally

उत्तराखंड के कोटद्वार में सेना भर्ती रैली जोरो से चल रही है ये भर्ती रेली 20 दिसंबर 2020 से शुरू हो गई थी और ये रेली 2 जनवरी 2021 तक चलेगी लेकिन रेली के चलते युवाओं मे काफी आक्रोश है युवाओं की शिकायत है कि उनसे वहां जरूरी सामानों के मनमाने दाम वसूले जा रहे है।अमरउजाला को युवाओं ने बताया कि उनसे वहां एक रात ठेरने में लिए 400 रुपए लिए जा रहे है और खाने पीने के लिए भी मनमाने दाम वसूले जा रहे है।

आपको बता दे कोटद्वार मे सेना भर्ती रैली 20 दिसंबर से शुरू हो गई थी जिसके लिए युवा एक दिन पहले ही कोटद्वार पहुंच जाते है क्युकी युवाओं को शुभें 5 बजे भर्ती की लाइन में लगना पड़ता है जिसके लिए सभी युवा वहां एक दिन पहले ही पहुंच जाते है और जहा पर भर्ती हो रही उसके पास पास ही अपने ठहरने का बंदोबस्त भी करते है ऐसे में स्थानीय लोग युवाओं का जमकर फायदा उठा रहे है ओर युवकों से मनमाने दाम वसूल रहे है।यह भी पड़े:Garhwal Rifles: 2744 में से 522 युवा ही पार कर सके भर्ती का पहला पड़ाव…. बाकियो का फुला दम…

युवकों ने बताया कि होटलों में भी उनसे खाने के लिए मनमाने दाम वसूले जा रहे है।एक युवक ये अमरउजाला के रिपोर्टर को बताया कि होटल के मालिक ने उनसे 4 रोटी एक साल और एक सब्जी के 100 रुपए लिए वहीं आपकी बता कोटद्वार मे तहसीलदार का कहना है कि काशीरामपुर तल्ला में युवाओं से मनमाने दाम वसूलने की कोई जानकारी नहीं है।अगर कोई भर्ती मे आए युवाओं से मनमाने दाम वसूलता हुआ पाया जाता है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करी जाएगी|

सभी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फॉलो करिए  Dainik circle news par ताकि कोई भी सरकारी नौकरी की नोटिफिकेशन आपसे छूट ना पाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here