उत्तराखंड के कोटद्वार में आजकल सेना भर्ती रेली चल रही है और ये भर्ती रेली 20 दिसंबर 2020 से सुरु हो गई थी जो की 2 जनवरी तक चलेगी जिसके लिए कोरोना की रिपोर्ट लानी जरूरी है वहीं आपको बता दे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में से दो युवक फरार हो गए ये दोनों युवाओं कोटद्वार रेली में में शामिल होने जा रहे थे और इसके लिए ये दोनों युवक कोरोना की जांच के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में आए हुए थे लेकिन जेसे ही युवकों की रिपोर्ट आई और दोनो को पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव है वे दोनों वहां से फरार हो गए|यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..
जिसके बाद हॉस्पिटल विभाग की टीम दोनो युवकों को देर रात तक खोजती रही लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा बता दे हॉस्पिटल विभाग के पास दोनो युवकों की पूरी जानकारी है हॉस्पिटल विभाग दोनो युवकों को आइसोलेशन करने की तैयारी में था लेकिन दोनो आंख में धूल झोंक कर वहां से फरार हो गए|
गढ़वाल राइफल भर्ती की नोटिफिकशन सबसे पहले पाने के लिए अभी फॉलो करें…Dainik circle news par |