ब्रेकिंग: सेना भर्ती रैली में जाने के लिए युवकों ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट देखकर हुए फरार..

दोनों युवक कोरोना की जांच के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में आए हुए थे लेकिन जेसे ही युवकों की रिपोर्ट आई और दोनो को पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव है वे दोनों वहां से फरार हो गए

0
Youths conducted corona test to go to army recruitment rally, escaped seeing report

उत्तराखंड के कोटद्वार में आजकल सेना भर्ती रेली चल रही है और ये भर्ती रेली 20 दिसंबर 2020 से सुरु हो गई थी जो की 2 जनवरी तक चलेगी जिसके लिए कोरोना की रिपोर्ट लानी जरूरी है वहीं आपको बता दे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में से दो युवक फरार हो गए ये दोनों युवाओं कोटद्वार रेली में में शामिल होने जा रहे थे और इसके लिए ये दोनों युवक कोरोना की जांच के लिए हल्द्वानी के बेस अस्पताल में आए हुए थे लेकिन जेसे ही युवकों की रिपोर्ट आई और दोनो को पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव है वे दोनों वहां से फरार हो गए|यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

जिसके बाद हॉस्पिटल विभाग की टीम दोनो युवकों को देर रात तक खोजती रही लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा बता दे हॉस्पिटल विभाग के पास दोनो युवकों की पूरी जानकारी है हॉस्पिटल विभाग दोनो युवकों को आइसोलेशन करने की तैयारी में था लेकिन दोनो आंख में धूल झोंक कर वहां से फरार हो गए|

गढ़वाल राइफल भर्ती की नोटिफिकशन सबसे पहले पाने के लिए अभी फॉलो करें…Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here