किसान नेता राकेश टिकैत को फोन पर धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज…

फोन पर एक शख्स कह रहा था कि तुम्हें मारने का प्लान है। इस इंसान ने अपना नाम नहीं बताते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी।

0
Kisan neta rakesh tikait
Bharatiya Kisan Union Spokesperson Rakesh Tikait

नए कृषि बिलों (New Farm laws) को रद्द करने की मांग पर पिछले 27 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर आंदोलन चल रहे है ।किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान संगठनों में से एक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है।

गाजियाबाद के नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टिकैत के निजी सहायक अर्जुन बालियान ने शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात कॉलर ने किसान नेता को जान से मारने की धमकी दी।शनिवार, शाम को जब वह यूपी में किसानों के साथ आंदोलन कर रहे थे तभी उनके नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह तरह-तरह के बयानबाजी कर बड़े लीडर बन गए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉल उन्हें बिहार से आया था, फोन पर एक शख्स कह रहा था कि तुम्हें मारने का प्लान है। इस इंसान ने अपना नाम नहीं बताते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस इस मामले इस मामले की छान बीन कर रही थी।इंदिरापुराम सीओ के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here