उत्तराखंड: ट्रैक्टर के आगे खड़ा था पुलिसकर्मी, फिर भी किसानों ने फूल स्पीड में दौड़ाया ट्रैक्टर… वीडियो वायरल देखिए…

इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई राउंड की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।किसान संगठनों के कुछ प्रतिनिधियों से गृहमंत्री अमित शाह की मुलाक़ात से भी कोई रास्ता नहीं निकला।

0
Policeman was standing in front of the tractor, yet the farmers ran the tractor in flower speed ... Watch the video

पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली की सीमा पर पंजाब, हरियाणा और कुछ दूसरे राज्य के किसानों का प्रदर्शन जारी है। ये किसान अध्यादेश के ज़रिए बनाए गए तीनों नए कृषि क़ानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।इन किसानों ने बीते आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था जिसे करीब दो दर्जन विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और विभिन्न किसान संगठनों का समर्थन मिला था।

इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई राउंड की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।किसान संगठनों के कुछ प्रतिनिधियों से गृहमंत्री अमित शाह की मुलाक़ात से भी कोई रास्ता नहीं निकला।इसी मामले में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में विरल हो रहा है।उत्तराखंड के यूएसनगर में किसानों का आंदोलन बीते गुरुवार को बढ़ गया था।वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर के आगे एक पुलिस अफसर खड़ा है। इसके बाद भी किसानों ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया।यह भी पड़े:देवभूमि का एक ओर लाल ड्यूटी के दौरान शहीद, 4 महीने बाद होना था रिटायर..

अब उत्तराखंड में भी किसान आंदोलन का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर, रुद्रपुर एवं जसपुर से सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए और इस दौरान रुद्रपुर की रामपुर सीमा पर भारी पुलिस भी तैनात रहीयूएसनगर के जसपुर में जब पुलिस ने दिल्ली की ओर रवाना हुए किसानों को रोकना चाहा तो किसानों ने हल्दुआगांव टोल प्लाजा पर लगी बैरिकेडिंग हटाकर पुलिस का घेरा तोड़ दिया। यह आंदोलन धीरे-धीरे राजनीतिक मोड़ भी ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here