उत्तराखंड से एक बार फिर सामने आयी अजीबो गरीब खबर। उत्तराखंफ के कोतवाली क्षेत्र के बसेदा खादर गाँव से एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गयी। महिला की उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है। आपको बता दे, महिला के 3 बच्चे भी है। महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई है। महिला का नाम राजकली है और उसके पति का नाम मोलहड़ है। इन दोनों की शादी को 17 वर्ष बीत चुके है। इनके 3 बच्चे भी है, एक बेटा 11 वर्ष, एक बेटी 8 वर्ष और छोटा बेटा 6 वर्ष का है।
महिला के पति का कहना है कि 23 दिसंबर को जब वह काम से वापस घर आया तो उसकी पत्नी वहां नहीं थी। उसने अपनी पत्नी को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। आखिर में उसने अपनी पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई। उसके अनुसार अरुण नामक एक व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। घर से जाने के बाद महिला ने अपने सबसे बड़े बेटे को कॉल किया था जिसके अनुसार वह उस समय सलेमपुर महदूद में थी। फिलहाल अब महिला की तलाश जारी है।