देश प्रेम और सेना में जाने का सपना उत्तराखंड के युवाओं में कुट कूट कर भरा हुआ है उत्तराखंड के हर युवा का सपना होगा है की उसको भारतीय सेना में जाना है और इसके लिए वो जी जान से मेहनत करता है और अपने सपने सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है|
बात यूथ फाउंडेशन की करे तो यूथ फाउंडेशन ने साल 2020 में भारतीय सेना को 549 जवान दिए यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं के सेना में जाने के सपने को साकार करने में काफी मदद करता है यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता है और नौजवानों को सेना भर्ती से पहले 3 महीने की कड़ी ट्रेनिंग देता है जिससे युवाओं का सेना में जाने का जोश और भी ज्यादा निखर जाता है।ओर जब युवा यूथ फाउंडेशन से निकल कर सेना भर्ती रेली में जाता है तो वहां अपनी अलग ही छवि बिखेर देता है।
यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…
बता दे यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने वाला गेर सरकारी संस्थान है यूथ फाउंडेशन अभी तक 10 हजार से अधिक युवाओं को तेयार कर चुका है और अब साल 2020 में 549 यूथ फाउंडेशन के युवा सेना में शामिल हो गए है जो अब आगे चल कर देश सेवा में अपना योगदान देंगे|