खुशखबरी: 7298 पदों पर होगी पुलिस भर्ती, गठित होगी दुर्गा बटालियन, इन युवाओं को आयु में मिलेगी छूट..

0
Good news, police recruitment will be held on 7298 posts, Durga battalion will be formed, these youth will get relaxation in age

बहुत से युवाओं में भारतीय सेना में नौकरी पाने का जोश और जुनून है और वे कब से आर्मी रैली का इंतेज़ार कर रहे है।खबर मिलते ही लाखों की तादात में आवेदन दिए जा रहे है।इसे में एडीजीपी, मुख्यालय कला रामचंद्रन ने एक बड़ा फैसला सुनाया है ।

मंगलवार को उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेजा जिसमे उन्होंने हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर और दस फीसदी पद बढ़ाने की खबर दी है। पुलिस विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग को छह हजार पदों की जगह अब 7298 पदों पर भर्ती का नया पत्र भेजा है जिसमे पांच लाख युवाओं ने आवेदन किया है।जानकारी के मुताबिक,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में नई भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आयु में पांच साल की छूट मिलेगी। अब पुलिस विभाग में 7298 पद भरे जाएंगे, जिसमें 5500 पुरुष और 1100 महिला कांस्टेबल के होंगे। इस बटालियन के लिए महिला पुलिस कर्मियों की अलग से भर्ती होगी।

यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…

अब एचएसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत नई भर्ती शुरू होंगी। दुर्गा-वन बटालियन एचएपी मधुबन में रहेगी व विभिन्न जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ज्यादा युवा शामिल हो सकें, इसलिए नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध आयोग से किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here