घर में रहने की इस अपील को अनसुना करने का सीधा सा मतलब है मौत को दावत देना लेकिन कर्नाटक के टुमकुर से भाजपा विधायक तुरुवेकेरे एम जयराम ने शुक्रवार को कुछ ऐसा ही किया, दरअसल से मौका था इस भाजपा विधायक के जन्मदिन का जिसमे इस विधायक ने खुलकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई और अपने साथ साथ जमा लोगो की जिंदगियों को भी खतरे में डाल दिया
जैसे ही जन्मदिन का जष्न शुरू हुआ तो जयराम को न ही लॉकडाउन याद रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग, वहीं देशभर में जहां लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है तो वहीं कर्नाटक के विधायक की तो जैसे अपनी ही सरकार है शायद इसीलिए विधायक महोदय अपनी जिम्मेदारियां ही भूल गए, उन्होंने याद रखा तो सिर्फ अपना जन्मदिन मनाना जिसमे उन्होंने लोगो को बांटी बिरयानी।
कर्नाटक में अब तक कोरोना से अब तक 4 मौत हो चुकी है तो वहीँ संक्रमितों की संख्या करीब 200 पहुंच चुकी है जबकि 6 लोग ठीक भी हो चुके है और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है लेकिन फिर भी इन सब के बावजूद भाजपा विधायक जयराम ने लोगो की जिंदगियों को खतरे में डालकर अपना जन्मदिन बनाया जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी न किसी माध्यम चाहे ट्विटर हो या मन की बात से सभी देशवाशियों को समझा रहे हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग भी मेनटेन करे लेकिन खुद भाजपा के विधायक ही उड़ा रहे है लॉकडाउनकी धज्जियां।