प्रेमी से प्रपोजल मिलने की खुशी का पल एक खतरनाक पल में तब्दील हो गया। यह घटना ऑस्ट्रिया के कारिन्थिया इलाके की है जहां एक प्रेमी जोड़ा ट्रेकिंग का आनंद लेने के लिए 26 दिसम्बर को आए थे। जहां लड़के ने 27 दिसम्बर को अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया और जैसे ही लड़की ने सिर हिलाया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और फल्कर्ट पहाड़ से नीचे गिर गई।दोनों प्रेमी जोड़ो के लिए यह प्यार का पल एक भयभीत सपने में बदल गया। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति 27 साल का है। यह प्रेमी जोड़ा एक दिन पहले ही पहाड़ पर ट्रेकिंग करने आया था।
पहाड़ लगभग 650 फुट गहरी थी।राहत की खबर यह है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी युवती की जान बच गई । सौभाग्य से भारी बर्फबारी होने के कारण उस जगह नीचे बर्फ जमी हुई थी जिससे उसे बहुत ज्यादा चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई।महिला पहाड़ से गिरने के बाद एक झील के पास बेहोश हुई थी।यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..
वहीं प्रेमिका की जान बचाने के लिए युवक भी कूद गया लेकिन 50 फीट नीचे जाने के बाद वो एक चट्टान के बीच फंस गया हालांकि इस दौरान लड़के का पैर टूट गए।खुस्किस्मती से उसकी भी जान बच गई।युवती को बेहोश देख एक पर्यटक ने सुरक्षाकर्मियों को उसकी जानकारी दी और दोनों प्रेमी जोड़ो को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया।इलाज के दौरान पता चला कि दोनों की जान बच गई लेकिन दोनों को फ्रेक्चर हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को बताया कि दोनों बेहद भाग्यशाली थे! अगर बर्फबारी होकर चट्टानों पर बर्फ ना जमी होती तो इसका परिणाम कुछ और ही होता।