Uttarkashi news: एक झटके में स्वाहा हुई पूरी गोशाला, 8 पालतू जानवर आग में जिन्दा जले..

0
Whole house destroyed in one stroke, 8 pets burnt alive in fire

आग लगने की ये दुखद घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। जहां एक किसान की गौशाला जल कर पूरी तरह राख हो चुकी है। बड़कोट तहसील के काफनौल में देर रात साढ़े 12 बजे के करीब किसान उपेन्द्र सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई।

जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ।किसान की गौशाला में आठ पालतू पशु जिनमे एक गाय,एक बैंस,दो बैल और दो बछड़े,एक बकरी,और एक घोड़ा थे जो उस भीषण आग में जिंदा जल गए। आग इतनी भयंकर थी की उसे बुझाने का समय ही नहीं मिला और जब तक लोग आग को बुझ सकते तब तक सब जलकर राख हो गया था।हालाकि अभी तक आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आ पाई है।इस घटना और नुकसान के बाद अब किसान ने सरकार से मदद की मांग करी है।

यह भी पड़िए:मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हो पाने के कारण आरोपी पैरा कमांडो की ड्रेस में घूमता था,आर्मी की खुफिया टीम ने दबोच लिया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here