क्रिकेट दुनिया का दूसरा ऐसा खेल है जिसे सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं। ये खेल रोमांच और जूनून का है। इस बार कोरोना काल के चलते घरेलू क्रिकेट का आगाज़ भी करीब 6 महीने देरी से शुरू होगा।इस वर्ष 2020-21 में यह सीजन 10 जनवरी से शुरू होगा।जिसमे सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है।इस बार यह खेल वडोदरा में आयोजित ह जहां सभी टीमों के साथ उत्तराखंड की टीम भी पहुंच गई है।
उत्तराखंड की टीम में अलग अलग राज्यों और शहरों के जैसे उत्तरप्रदेश,दिल्ली के खिलाड़ी मौजूद है ।लेकिन इस बार सिक्किम से भी खुशखबरी आ रही है।सिक्किम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए श्रीनगर के जखेड़ गांव के बेटे रॉबिन बिष्ट को कप्तान नियुक्त किया है।इससे पहले अपने उन्हे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का भी हिस्सा रह चुके है।यह बात केवल जखेड गांव के लिए ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के राज्य के लिए गर्व और हर्ष की बात है।
क्रिकेट में कैरियर बनाना रॉबिन का बचपन से ही सपना था और इसी सपने को साकार करने वह 2007 में ही दिल्ली चला गया था।वह उत्तरखंद में ही रहकर यह करना चाहता था लेकिन बदकिस्मती से उस समय बीसीसीआई की मान्यता उतरखंड को नहीं मिली थी।लेकिन उस समय उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसे दिल्ली में मौका नहीं मिल पाया।लेकिन इस बात से उन्होंने हार नहीं मानी और राजस्थान जाने का फैसला लिया।और उनकी मेहनत वहां रंग अती हुई दिखी जब उन्हे वह घरेलू क्रिकेट टीम में जगह मिली।जहां उन्होंने 100 से ज्यादा मुकाबले खेले है और कमाल का प्रदर्शन किया है। वे 2011-12 के रणजी सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है।इसके साथ साथ उन्होंने उत्तराखंड में आयोजित गोल्ड कप भी खेला है। रणजी के उस सीजन में उन्होंने लगभग आठ मैच खेले जिसमे उन्होंने पूरे 600 रन बनाए।
2018 में जब उत्तारखंड को मान्यता मिल चुकी थी तब रॉबिन उत्तराखंड में आयोजित होने वाले गोल्ड कप में भी हिस्सा लिया।और अब सिक्किम ने टीम में 20 सदस्यों को ऐलान किया है जिको लीड करते रॉबिन नजर आयेंगे। यह टीम 11 जनवरी को अपना पहला मुकाबला जो की मिजोरम के साथ है, चिन्नई में खेलेगी। आपको यह बताते हुए भी हम गर्व महसूस होता है कि रॉबिन इंडिया ए टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।लेकिन दुरभग्यवश उन्हे चोट लगने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। लेकिन इस बार वे घरेलू म मैचों में कप्तान की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।और हम पूरी आशा है कि उनकी मेहनत और लगन उन्हे जरूर सफलता दिलाएगी।
यह भी पड़िए: उत्तराखंड के इस बस ड्राइवर ने 14 लोगो की जिंदगी बचाई, और खुद मौत के मुंह में समा गया..
यह भी पड़िए:दुखद: पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पड़िए: उत्तराखंड: नाव पलतने से जीजा साली दोनों की मौत, दो घरों में मचा कोहराम.