UTTRAKHAND WEATHER NEWS: जनवरी का महीना शुरू हो चुका है और साथ ही कड़ी ठंड ने भी दस्तक से चुकी है।मौसम ने अपना मिजाज बदल चुका है।जी हा बीते दिनों से बरसात और ब्रफबरी का सिलसिला शुरू हो चुका है।नए वर्ष के आगमन से ही मौसम बदल चुका है।मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट और बारिश होती हुई नजर आ रही है,साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी।मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के कई जगह बारिश बताई गई है।
इसके साथ साथ उत्तराखंड की लगभग 5 से 6 जगह जो कि रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर,उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बर्फबारी की चेतावनी देकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए राज्य सभा को एडवाइजरी से चुकी है साथ ही सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए है और कहा गया है कि 1600 मीटर ऊंचे इलाकों में सतर्कता की आवश्यकता है और 2500 मीटर से उपर वाले पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर हिमपात होगी।
यह भी पड़े; उत्तराखंड: घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत..3 लोग घायल…
साथ ही इनको छोड़ अन्य जिलों में बारिश होने की सम्भावना बताई गई है।बीते रात से ही हर जगह मौसम समय समय पर अपने रंग बदलता हुआ देखा जा रहा है।उत्तराखंड के बहुत से पर्वतीय छेत्रों जैसे बद्रीनाथ ,केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है।इं सब का असर मैदानी क्षेत्रों में देखा जा रहा है।मैदानी इलाकों में मौसम हर घड़ी बदलता हुआ पाया जा रहा है।इन 5 जिलों के अलावा पौड़ी ,देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना बताई जा रही है।
हरिद्वार में एक झटके में रद्द किए 10 हजार राशन कार्ड, जानिए कारण कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही ग़लती..
हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…