पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिएं देश में 21 दिनों का संपूर्ण lockdown लागू किया है ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके ओर भारत से इस महामारी को ख़तम किया। जा सके वहीं अब बात इस महामारी से निपटने की करते है सरकार ने तो 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया और लोग घरों से बाहर ना निकले इसलिए लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए देश के कोने कोने में सुरक्षाकर्मी भी भी तैनात किए लेकिन जब सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित ना हो तो जनता की हिफाजत का जिम्मा को संभालेगा फिर ये घटना पंजाब की है पंजाब में एक ASI का हाथ काट देने का मामला सामने आया है
बही आपको बता दे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब है हालातो को देखते हुए पंजाब में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है जिसकी लोगो ने खूब तारीफ भी करी लेकिन वहीं कुछ लोग मानते नहीं है ये घटना पटियाला की सब्जी मंडी का है पंजाब के पटियाला में बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी हुए है और एक एएसआई का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया.वहीं एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.