देहरादून: इस कारोना काल के बीच बहुत सी ऐसी खबरे भी आ रही है जिनसे कई स्थानों में हड़कंप मच चुका है।जहां हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पोंग डैम जलाशय क्षेत्र में तकरीबन 2300 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है और इनकी मौत का कारण एवियन इंफ्लूएंजा को बताया जा रहा है।वहीं अब देहरादून से खबर बिर्ड फ्लू की खबर भी आ रही है।
पड़ोसी राज्य में बर्ड फ्लू के केस रिपोर्ट होने के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।जानकारी के मुताबिक देहरादून के एसएसपी दफ्तर के सामने दो कौए मेरे हुए पाए गए और आशंका बर्ड फ्लू होने की है।जैसे ही इनके मिलने की खबर पाई गई वैसे ही वनाधिकारियों को सूचना दी गई। जिन्होंने बर्ड फ्लू होने की आशंका जताई है।वैसे तो अभी इस बात की पुष्टि नहीं है और कौओं के सैंपल जांच होने के चले गए है।अब सभी को रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।फिलहाल तो इस खबर से बहुत से राज्यों में हड़कंप मच चुका है।
बता दें राजस्थान हिमाचल प्रदेश के अलावा, केरल में भी बर्ड फ्लू के मामले दर्ज हुए है।वहीं हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए केस से मुर्गों के मीट की बिक्री और खरीद पर रोक लगा दी गई है।।फिलहाल उत्तराखंड में इसका कोई मामला सामने नहीं आ पाया है।
हरिद्वार में एक झटके में रद्द किए 10 हजार राशन कार्ड, जानिए कारण कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यही ग़लती..
हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…