उत्तराखंड: उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री सहित अब औली में भी इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। मैदानी इलाकों से ले के पहाड़ी इलाकों तक लोग लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल है।ऊंचाई वाले इलाके चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथोरागढ़, और उत्तरकाशी सहित राज्य की सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ़ से पहाड़ियां ढकी हुई है।बर्फबारी के चलते व्यवसाय वाले लोगों और पर्यटकों के चहरे खिल उठे हैं।
बाबा केदारनाथ में डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में करीब दो फिट बर्फ़ जमी हुई है। चमोली जिले में फूलों की घाटी, रूद्रनाथ, लाल माटी, हेमकुंड साहिब, और औली सहित ऊंचाई वाले इलाकों में काफी बर्फ़ बारी के साथ कड़ाके की ठंड हो रही हैं।
नैनीताल जू में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए चिकन और अंडे पर लगाई गई रोक..
उत्तरकाशी जिले में निचली इलाकों में भी बारिश हो रही है और उपरी इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। केदारनाथ, तुंगनाथ, चंद्रशिला, कालशिला समेत जिलौं में जमकर बारिश हो रही है।यमनोत्री और गंगोत्री धाम में भी सब बर्फ़ से ढके हुए हैं। जबकि धराली गंगा घाटी में सुक्की में भी सब बर्फ़ से ढके हुए हैं।
पर्यटन कारोबारी भगत सिंह का कहना हैं कि इस बार की सर्दियों में पुरोला के केदारकाठां सांकरी क्षेत्र में रिकॉर्ड पयृटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों का आना-जाना इतना लगा हुआ है कि रास्तेभर में जाम लगा हुआ है। उनका कहना है कि इस बार सर्दियों में पिछले साल के मुकाबले भारी मात्रा में पयृटक पहुंच रहे हैं जिससे उनका कारोबार बहुत अच्छे से हो रहा है। उनका कहना है कि यहां क्रिसमस डे से पयटकौं का आना-जाना लगा हुआ है।
उत्तराखंड: गांव वालों ने एकजुट होकर खुद बना डाली सड़क, सरकार को दिखाया आयना..