कोरोना की जंग में बच्चों का योगदान, तो वहीं पुलिस ने शर्ट का मास्क बनवाया, पढ़िए पूरी खबर…

0

अम्बाला के एक डॉक्टर की 6 और 8 साल की लड़कियों ने अपने गुल्लक में इकठ्ठे किये गए पैसो को PM केअर फण्ड में दान दिए, उनके पिता के मुताबिक बच्चों ने अपनी मर्ज़ी से PM केअर फण्ड में अपनी जमापूंजी दी हैं। देश में छोटे-छोटे बच्चे जो इस वक़्त कोरोना की गंभीरता को समझ रहे हैं कि देश किन हालातो से गुज़र रहा है और इसलिए जो भी मदद बच्चों से बन पा रही है वो अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं कि lockdown की वजह से देश मे कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये और ये उन लोगो भी समझना होगा जो बड़े होकर, समझदार होकर भी घर से बाहर निकल रहे हैं, लोकडौन का पालन नहीं कर रहे हैं और इस गंभीर समस्या को भी नहीं समझ रहे हैं।

वहीं यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस और प्रशासन की सारी कोशिशें बेकार होती जा रही है क्योंकि लॉकडाउन के बावजूद भी लोग बेवजह सड़को पर घूम रहे हैं और एक बाइक पर कई लोग सवार नज़र आये, इतना ही नही लोग बाहर घूमते वक़्त मास्क भी नही पहन रहे हैं तो ऐसे में पुलिस लोगो को रोककर उन्हें ये सब समझा रही है और उनके कपड़ो को मास्क की तरह पहनने का दबाव भी डाल रही है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी यह कह चुके हैं कि जिन लोगो के पास मास्क नही है वो लोग रुमाल या गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते है।

फिर भी कई लोग बेवजह बाहर घूमकर लॉकडाउन ,पुलिस और सरकार की तमाम कोशिशों को नाकाम करने में लगे हुए हैं और जब पुलिस किसी से मास्क न पहनने का कारण पूछ रही है तो सामने से जवाब आता है कि उनके पास मास्क है ही नहीं, ऐसे में पुलिस लोगो को जागरूक कर रही है कि जिन लोगो के पास मास्क नहीं है वो लोग घर से यदि किसी भी जरूरी काम से बाहर निकलते है तो उनका मुँह ढका हो और उसके लिए वो किसी भी साफ कफड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here