उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक खुद खुशी मामला सामने आया है। रूद्रपुर के ट्रांजिट थाना क्षेत्र में एक रिक्शा चालक ने खुद खुशी का मामला सामने आया है और मृतक कि पत्नी पर गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन खुद खुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस को तहरीर सौंपने वाले मृतक के भाई ने उसके पत्नी ओर ही आरोप लगते हैं। मृतक के भाई का कहना था उसके भाई को मानसिक तनाव भी था क्यूंकि उसकी पत्नी प्रॉपर्टी को ले के उससे हर रोज झगड़ा करती थी और इसी के कारण उसके भाई ने आत्महत्या कर ली।ट्रांजिट कैंप की पुलिस ने शव को पोसटमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को दे दिया है और पुलिस इसकी गहराई से इस मामले को छानबीन कर रही है।मृतक की पहचान बरेली स्थित अलखनाथ मंदिर के निवासी ब्राह्म कुमार के रूप में हुई है जो की ई रिक्शा चालक है।
आशा और गोमती नामक दो हथनियों की मदद से हुआ एक बाघिन का रेस्क्यू, 8 दिनों से चल रहा था बाघिन का रेस्क्यू मिशन..
देर रात बीते मंगलवार को ब्रह्म कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। और जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने मौके में आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई ने है उसकी भाई की पत्नी के उपर आत्महत्या का आरोप लगा दिया है। और उसका कहना है कि उसका भाई अपनी पत्नी से परेशान हो कर उसने आत्महत्या कर दी। उसने कहा कि उन दोनों के बीच बरेली में जमीन के लिए झगड़ा होता रहता था जिसके कारण उसके भाई को मानसिक ईस्थी में था और उसने आत्महत्या का कदम उठाया। मृतक के सभी परिजनों से पूछताछ चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के आत्महत्या का पता चलेगा पुलिस मृतक के परिजनों पर नजर रख रही है।