उत्तराखंड: जानिए कैसे पहुंचेगी आप तक कोरोना वैक्सीन, DM ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश, 2 मिनट में जाने पूरी जानकारी…

0
Uttarakhand big news, know how to reach you Corona vaccine, DM gave important instructions, complete information in 2 minutes

उत्तराखंड: कोरोना वायरस से अब तक लाखों लोगो की जान जा चुकी  है।और अभी भी हर जगह इस वायरस के एक्टिव कैसे मौजूद है।लेकिन नया साल एक नई उमीद ले के आया है।इस संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के टीकाकरण का पर अभ्यास किए जाने की तैयारी है।भारत सरकार ने इस कार्य को करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। हालात को मद्देनजर रखते हुए ही सरकार ने बहुत से निर्णय लिए है जिलाधिकारी सविन बनसल ने बताया कि प्रशासन ने 08 जनवरी को टीका कारण के कार्य का पूरे जिले भर में पूर्वाभ्यास करने के निर्देश दिए गए है।

सविन बंसल ने बताया कि पहले चरण में जनपद के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा,जिनकी संख्या लगभग 9809 है जिनकी सूची तैयार कर ली गई है।प्रशासन ने इस काम को करने के लिए 10 सेंटर तैयार किए है।जो अलग अलग क्षेत्र में इस्थित है यह सेंटर इस प्रकार है-बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल,बेस चिकित्सालय हल्द्वानी,सामुदायिक चिकित्सालय गरमपानी,पाल नर्सिंग कालेज, बृजलाल,सुशीला तिवारी चिकित्सालय, मोटाहल्दू,लालकुआं,महिला चिकित्सालय हल्द्वानी और बैलपडाव।इं केंद्रो में प्रशासन द्वारा 10 टीमें लगाई जाएंगी।

दुखद: मां ने 3 महीने की बेटी को रुमाल का फंदा बनाकर दीवार कि खूंटी से लटकाया, उसके बाद खुद भी लगाई फांसी…

इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी उन्होंने उपजिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा है।उन्होंने उपजिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारी को साफ तौर पर निर्देश दिये कि वे वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के लिए सभी चीजों को व्यवस्थाएं तैयार कर लें ताकि इस कार्यक्रम में कोई बाधा ना आ सके और यह बिना किसी मुसीबत के सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जोशी ने इस बात की पुष्टि कर ली है कि मौक ड्रिल को सभी तैयारयां पूरी हो चुकी है।शुक्रवार यानी 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से यह कार्यक्रम की शुरुआत रूद्रपुर स्थित रीजनल वैक्सीन सेन्टर से होगी इसका मतलब यह है कि वक्साइन सबसे पहले इसी सेंटर में आयेगी उसी के बाद अन्य जिलों में बंटी जाएगी ।साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि एक सेंटर में एक चिकित्साधिकारी व एक सुपरवाइजर भी मौजूद होंगे और सेंटर में एक बार में पांच स्वस्थ्य कर्मी ही मौजूद रहेंगे।पूरे जनपद में 54 वैक्सीनेशन तैयार किए जा चुके है।

उत्तराखंड: रिक्शा चालक ने पंखे पर लटककर जान दे दी, पत्नी पर लगे हैं गंभीर आरोप…

उत्तराखंड: 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ महिलाओं ने की मारपीट, पुलिस के साथ भी की बदसलूकी…

युवाओं के लिए खुशखबरी उत्तराखंड पुलिस में मार्च महीने से भर्ती शुरू.. जानिए कैसे करे आवेदन..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here