उत्तराखंड का चीन को सबक, अब नहीं मिलेगी चीनी कंपनियों को विकास योजनाओं में भागीदार….

0
Uttarakhand's lesson to China, now Chinese companies will not get partners in development plans

अब उत्तराखण्ड की विकास योजनाओं में चीन सहित अन्य पड़ोसी देश कि कंपनियां हिस्सेदारी नहीं कर पाएंगी। केंद्र सरकार की और से प्रतिबंधित निविदा दताओं को आदेश उत्तराखंड सरकार ने भी कर दिया है।कुछ समय पहले ही मंत्रिमंडल ने इस विषय में फैसला किया था और फिर उसके बाद प्रदेश सरकार की और से अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन आदेश जारी कर दिया गया।

अधिप्राप्ति नियमावली के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए भारत की सीमा से लगने वाले सारे देशों की निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीन सहित अन्य देशों की कई कंपनियां राज्य की विकास योजनाओं में शामिल होती रहती थीं।

इसको भी पड़े:दुखद: पैरा कमांडो ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, यहां 4 जवान पानी में कूदे लेकिन बाहर सिर्फ 3, कैप्टन की तलाश जारी..

केंद्र सरकार ने इस प्रतिबंध को लगाया था। केंद्र सरकार की और से लगाए गए उत्तराखंड की अधिप्राप्ति नियमावली प्रतिबंध को स्वीकार किया गया है।इसी के साथ – साथ 20 लाख तक के कार्य या सेवाओं में चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित और भी संस्थाओं की सूची बनने को भी संशोधन के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, इससे पहले यह सीमा 15 लाख रुपए तक की थी।

इसको भी पड़े: उत्तराखंड: घर में घुसकर युवती के साथ तमंचे की नोक पर किया बलात्कार, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल जानिए पूरा मामला..

इसको भी पड़े:अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां बाप-बेटे ने अपनी दो सगी बहनों से शादी कर ली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here