इस वक़्त देशवाशियों के मन मे यही सवाल है कि लोकडाउन बढेगा या नहीं लेकिन ये बात तभी साफ होगी जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को सम्भोदित करेंगे और नई रणनीति का खुलासा करेंगेपहले प्रधानमंत्री का नारा था “जान है तो जहान है” और अब नारा है “जान भी जहान भी” लेकिन हर सवाल का जवाब अब इस दूसरे नारे में है, वहीं समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से कुछ जानकारी दी है कि देश को 3 हिस्सो में बांटा जा सकता है रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन।
1- रेड जोन यानी वो इलके जिन्हें देश मे कोरोना का हॉटस्पॉट माना गया है।
2- ऑरेंज जोन यानी वो इलाके जहां कोरोना के कम केस है और पिछले कुछ दिनों में कोई भी नया मामला सामने न आया हो।
3- ग्रीन जोन यानी वो इलाके जहां अब तक कोरोना का कोई भी मामला नही आया हो।
अनुमान यह है कि हर जोन में लॉकडाउन के अलग अलग नियम होंगे, कहीं सख्ती बढ़ाई जा सकती है तो कहीं थोड़ी छूट भी मिल सकती है। PTI के मुताबिक रेड जोन में सख्ती पहले से भी कई ज्यादा बढ़ाई जा सकती है तो वहीं ऑरेंज जोन में सरकार किसानों को फसलों को काटने और सीमित पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दे सकती है और ग्रीन जोन में कुछ छोटे उद्योगों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है लेकिन कंपनी को अपने कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करनी होगी। एक बात स्पष्ट कर दें कि ये सब कुछ सिर्फ सुझाव है जिनपर सरकार विचार कर सकती है और अगर ये छूट मिलती भी है तो तब भी कुछ नियम जैसे मास्क को हमेशा पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कुछ दिनों तक करना ही होगा।