इस बार हजारों युवा पहनेंगे उत्तराखंड पुलिस की वर्दी, जानिए कितने पदों पर होने जा रही है भर्ती…

0
This time thousands of youth will wear Uttarakhand Police uniform, know how many posts are going to be recruited

UTTRAKHAND POLICE BHARTI 2021: उत्तराखंड में जिन युवाओं का सपना सेना में या पुलिस में जाने का  है उनके लिए खुशखबरी है। देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक ली जिसमे प्रमोशन और सीधी भर्ती परीक्षा की बात कही गई। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी भी मौजूद थे।इसमें तय किया गया कि पहले प्रमोशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके बाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इसी योजना के साथ रिक्त पदों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।सरकार ने आपको ये सुनहरा मौका दिया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उप निरीक्षक और हेड कांस्टेबल के भर्ती की परीक्षा आयोजित करने जा रहे है।जिसमे रैंकर्स भर्ती के उप निरीक्षक के लगभग 60 और हेड कांस्टेबल के लगभग 700 पदों खाली है जिनके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यानि पुलिस सिपाही सीधी भर्ती के लिए लगभग 1900 पद खाली है।

जानकारी के मुताबिक यह प्रक्रिया मार्च माह में शुरू हो सकती है। लेकिन इससे पहले हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए रैंकर्स परीक्षा आयोजित की जाएंगी।उपनिरीक्षक रैंकर्स परीक्षा और हेड कांस्टेबल के लिए फरबरी में परीक्षा नियुक्त की जाएंगी।इसके बाद ही सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की का सकेंगी।

यह भी पड़िए:तीन बच्चो की मां पर छाया इश्क का भूत, पति को कहा रास्ते मे आया तो मरवा दूंगी…

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: लड़की को शादी का झासा देकर सालों से करता आ रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here