उत्तराखंड में एक और बंपर भर्ती आने वाली है त्रिवेंद्र सरकार ने इस साल तेजी से सरकारी विभागों में खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती कराने की जल्द से जल्द निर्देश दिए हैं और इसी महीने पटवारी और सहायक सहायक लेखक कार सहित प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और युवाओं के लिए खुशखबरी और यह अवसर है कि वह मेहनत करके इन भर्तियों की अभी से तैयारी कर सकते हैं ,इन भर्तियों की नोटिफिकेशन आ गई है। कॉरोना काल में यह खबर एक खुखबरी अहाई है।
यह भी पड़िए: उत्तराखंड में 12 साल की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म, बच्ची के साथ दुष्कर्म की है आशंका…
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस नए साल में यह भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। संतोष बडोनी जो कि आयोग के सचिव हैं उनके अनुसार पटवारी के 407 पर सहायक, लेखाकार के 500 पद और प्रयोगशाला सहायकों के 300 पद पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।प्रयोगशाला सहायकों के यहां पर अलग-अलग विभागों के हैं विभाग के पदों की एक सी होने की वजह से इनकी परीक्षा भी एक जैसे ही कराई जाएगी।
यह भी पड़िए:चंपावत से यूपी तक चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर हुआ गिरफ़्तार, आरोपी इतने किलो चरस के साथ पकड़ा गया..
यह भी पड़िए:देवप्रयाग के तीन धारा के पास गंगा नदी में जा गिरी आल्टो कार, दोनो युवकों की मौके पर ही मौत