बस नहीं रोकने पर उत्तराखंड रोडवेज चालक की बेहरमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी घटना..

0
Uttarakhand Roadways driver beaten up for not stopping the bus, the whole incident was captured in CCTV ..

रुड़की – रास्ते में खड़े स्टॉफ के लिए बस न रोकने पर दो लोगों ने एक बुजुर्ग चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद चालक की पिटाई से आक्रोशित यात्रियों ने रुड़की डिपो पर जमकर हंगामा भी किया। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 24 घंटे में रोडवेज मुख्यालय ने रुड़की एजीएम से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि चालक की पिटाई की घटना रोडवेज के रुड़की बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। आरोपी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी हैं। रोडवेज महाप्रबंधक को कर्मचारी यूनियन ने पत्र देकर दोनों लिपिक को बर्खास्त करने की मांग की है।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…

ग्रामीण डिपो में बुजुर्ग चालक विनोद पाल की ड्यूटी देहरादून से रुड़की और रुड़की से दिल्ली मार्ग पर लगाई गई थी। सोमवार को देहरादून आईएसबीटी से बस संख्या यूके07पीए- 8384 को लेकर गए। रुड़की में मालवीय चौक पर खड़े रुड़की डिपो के दो कनिष्ठ लिपिक सतवीर सिंह और नाथूराम ने बस को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बस चौक से कछ दूरी में रोकी। जिसके चलते लिपिक नाराज हो गए और आरोप है कि रुड़की डिपो में बस पहुंचते ही दोनों बाबू ने बस में चड़के चालक को नीचे उतारकर उसकी जमकर धुनाई की। बस में बैठे यात्रियों ने चालक को बड़ी मशक्कत कर बचा किया।

दीपक जैन महाप्रबंधक ने बताया कि ये मामला उनके पास में है और रुड़की डिपो से भी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि ये घटना सार्वजनिक तौर पर हुई है और सीसी टीवी फुटेज भी है, इसलिए आरोपित लिपिकों के कड़ी से कड़ी विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here