17 साल के बच्चे ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया ब्लैकमेल.. दी धमकी..

0
17-year-old blackmailed folk singer Narendra Singh Negi

उत्तराखंड में भी अब साइबर क्राइम के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। उत्तराखंड के गढ़रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए हैं। एक युवक ने 20 हजार रुपये की फिरौती लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से मांगी और फिर कई बार समझाने पर भी जब युवक नहीं माना तो नरेंद्र सिंह नेगी को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी ही पड़ी। शिकायत के तुरंत बाद कार्रवाई हुई और पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई, लेकिन फिर बाद में पता चला कि ब्लैकमेलिंग करने वाला युवक सिर्फ 17 साल का ही है।

नरेंद्र सिंह नेगी जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए युवक को माफ कर दिया। उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर युवक को छोड़ने की भी गुजारिश की और उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि साथियों मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि पहाड़ के कुछ असंस्कारी बच्चे साइबर क्राइम से हम कलाकारों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पौड़ी जिले के इंटर में पढ़ने वाले 17 साल के बच्चे ने मेरे नए गीत ‘कुछ त बात होली’ को कॉपी कर के अपने चैनल में पोस्ट कर दिया था ।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जानिए बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडा खाना कितना सुरक्षित, पड़िए WHO ने क्या रिकमेंड किया…

युवक ने उसके बाद मुझे धमकी भी दी कि मेरे बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये जमा कराओ, वरना मैं इस गीत को कॉपी कर के 25 से 30 फर्जी अकाउंट में अपलोड कर दूंगा। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम युवक का नाम और गांव नहीं बता रहें हैं, लेकिन उसे समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन जब युवक नहीं माना तो साइबर क्राइम के तहत पुलिस को शिकायत करनी ही पड़ी। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसके भविष्य और उम्र को देखते हुए मैंने उसे माफ कर दिया है। युवक ने माफीनामा लिखकर दिया है, कि वो आगे से ऐसी कोई भी गलती नहीं करेगा।

नेगी जी ने सबसे अपील की है कि एक गीत को स्टूडियों में रिकॉर्ड करने से लेकर आउटडोर शूटिंग और एडिटिंग में हम कलाकारों को काफी मेहनत के साथ काफी रुपये भी खर्च करने पड़ते हैं। तब जाकर कोई गीत आप लोगों तक पहुंचता है और उन्होंने दूसरे के गीतों को चोरी कर के अपने सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट करने वालों से ऐसा ना करने की अपील की हैं। इससे बात से उन्हें बहुत दुख भी हुआ है।

यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here