उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

0
Mental patient performs humgama in Rudrapur hospital, woman constable's nose bone broken ..

घटना इस प्रकार है कि हिमाचल के एक मानसिक रोगी ने महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। जानकारी इस प्रकार है कि हिमाचल के एक युवक को चुनाव में टिकट नहीं मिली जिसके कारण उसकी दिमागी हालत बिगड़ी गई।और वह मानसिक रूप से बीमार हो गया। उसका इलाज करवाने हेतु उसे अस्पताल सोमवार को ले जाया जा रहा था।लेकिन वह बेकाबू हो गया।

यह भी पड़िए:17 साल के बच्चे ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया ब्लैकमेल.. दी धमकी..

असपताल में उसने हंगामा मचा दिया। पहले तो उसने वाहनों को तोड़ना शुरू कर दिया।और अचानक ही अपने सामने बैठी महिला से उसकी छड़ी छीनी और अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी, मरीज,ड्यूटी पर तैनात सिपाही सबको मारना और भागना शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल में बिनीता नाम की कांस्टेबल भी ड्यूटी पर तैनात थी।
इस घटना को देख वह भी भागने लगी लेकिन अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ी। रोगी उसे गिरी देख उसको मारने पीटने लगा। उसने महिला के मुंह और सर पर डंडे से वार किए। और इस हमले के दौरान कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूट गई। उन्हे देहरादून के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनसे नाक के ऑपरेशन की बात कही है।

यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here