बहुत सी वारदाते ऐसी होती है जो सोचने पर मजबूर कर देती है। हमे ऐसी ही घटना के बारे में पता चला है जहां एक महिला सिपाही का शव फंदे पर लटकता हुआ पाया गया।और चौंकने वाली बात यह है कि शाम के वक्त मृतक महिला बैडमिंटन खेल रही थी।इसके बाद उनका इस तरह से खुद खुशी करना सबको हैरान कर गया। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में एक महिला सिपाही तैनात थी जिनका नाम उर्मिला वर्मा था।वह फैजाबाद की निवासी थी जो डॉयल 112 में काम करती थी।
वह लखनऊ के मऊ क्षेत्र में अपनी अन्य महिला सिपाहियों के संग किराए के मकान में रहती थी। रविवार की रात को 10 बजे से उनकी ड्यूटी पीआरवी 531 पर थी।लेकिन उस समय उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की जिसके बाद उनकी तलाश होने लगी। तलाशते हुए उनकी साथी दरोगा कीर्ति सिंह उनके कमरे में गई। गेट तो बंद था लेकिन कमरे की लाइट्स खुली हुई थी। यह देख दरोगा कीर्ति घर के पिछले दरवाजे पर पहुंची लेकिन वहां से अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था तो उन्होंने रोशन दान से झांकने का निर्णय लिया और देख वह हैरान रह गई।
यह भी पड़िए:17 साल के बच्चे ने गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया ब्लैकमेल.. दी धमकी..
इसके बाद उन्होंने यह जानकारी एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक को दी और मौके पैर वे और इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा वहां आ पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर उन्होंने तलाशी लेनी शुरू की। लेकिन उन्हे कमरे से कुछ प्राप्त नहीं हुआ। यहां तक कि कोई सुसाइड नोट भी नहीं। उर्मिला के परिवार को घटना की सूचना दे दी गयी है। यह घटना सुन उर्मिला के अन्य साथी हैरान है क्यूंकि शाम तक उर्मिला का व्यवहार समान्य था। वह सभी के साथ बैडमिंटन खेल रही थी। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है साथ ही महिला सिपाही के मोबाइल की भी जांच जरूर कराई जाएगी।
यह भी पड़िए: दामाद को दहेज में नहीं मिली बाइक तो ससुर को बनाया बंधक, और घर में लगा डाली आग..
यह भी पड़िए:उत्तराखंड में युवाओं ने लिए खुशखबरी, पटवारी सहायक लेखाकार और प्रयोगशाला सहायकों के इतने पदो पर निकली भर्ती..