गांव में एक बुजुर्ग महिला घास लेने को जंगल में गई थी ,जंगल से आने के बाद वह अपने घर को लौट रही थी, तो एक सूअर ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।भैंसियाछाना विकासखंड के नैनी देवल गांव में जंगली सूअर के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।गांव वाले ने बताया कि महिला खास लेने को जंगल में गई थी तो जैसी ही वो अपने घर को लौट रही थी फिर एक जंगली सूअर ने उसके ऊपर हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला जोर – जोर से चिलाने लगी और उसकी चिक – पुकार सुनकर गांव वाले जल्दी से आ कर कुल्हाड़ी से वार कर सूअर को वहीं पर मार दिया।
यह सूचना, वन विभाग के टीम अधिकारियों ने ली और वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।और विधानसभा उपाध्यक्ष ग्रामीण रामनाथ गोस्वामी की हिम्मत बढ़ाकर तारीफ भी की और कहा कि इनको समनित किया जाना चाहिए।
लेकिन आए दिन इसी घटना देखने को मिलती है ,कभी जंगली सूअर या बाग के हमले ग्रामीणों पर होते रहते है इसके बारे में भी हमरी सरकार को सोचना चाहिए और इसमें अपनी टिपपणियां देनी चाहिए, ताकि यह हमले बार – बार देखने को ना मिले। और हमरे ग्रामीण आराम से बिना किसी डर के जंगलों में घास लेने को जाए।
यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..








