उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….

0
Pithoragarh me jungli bhalu ne bujurg par hamla kiya bujurg ki haalat najuk

जंगली जानवरों के द्वारा हमलों के कई किस्से सुनाई दे रहे है। बहुत सी जगह में यह खतरा बढ़ गया है, जिससे लोगो में जानवरों को लेकर खौफ पैदा होता जा रहा है।बहुत से लोगो कि इन हमलों में जान भी जा चुकी है। ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुई है जहां भालू ने एक बुजुर्ग आदमी पर हमला के दिया।

कनार गांव में एक 55 साल का बुजुर्ग रहता था,जिसका नाम भगत सिंह था।मंगलवार को वह अपने पालतू जानवरों को घास चराने जंगल ले गए थे।जहां भालू ने उन पर हमला कर दिया,जिसमें वो बहुत गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनकी गर्दन,हाथ,चेहरे पर गम्भीर घाव बने हुए थे।जैसे ही ग्रामीणों को यह खबर मिली तो वे उन्हे रात के समय है जिला अस्पताल ले गए।जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि वैसे तो वह ठीक है,लेकिन उनके शरीर पर चोट के बहुत गहरे निशान आए है।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: रुद्रपुर के अस्पताल में मानसिक रोगी ने किया हंगामा,महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूटी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here