नैनीताल: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की भावना करेगी नैनीताल का प्रतिनिधित्व…

0
This time the spirit of nanital will represent Utttarkhand in the Republic Day parade

हमारे उत्तराखंड के लड़को के साथ-साथ अब हमारी उत्तराखंड की बेटियां भी अपना नाम ऊंचा कर रही है।इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण परेड कंटिजेंट की संख्या कम कर दी गई है।भावना की कड़ी मेहनत के साथ ही उसे राजपथ पर परेड में सम्मलित होने का यह बेहद खूबसूरत अवसर मिला है जो कि हर एक कैडेट का सपना होता है वो सपना अब भावना ने पूरा करके दिखया है।

कैडेट भावना का सपना सेना में अधिकारी बनने का है। इससे पूर्व साल 2020 में भी डीएसबी परिसर के नेवल एनसीसी कैडेट रोहित जोशी और हरीश रौतेला पिछले वर्ष राजपथ पर ही कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी,कुलसचिव खेमराज भट्ट,निर्देशक डीएसबी परिसर प्रो. एलएम जोशी, प्रो. डीएस भट्ट, चीफ प्रो.नीता बोर शर्मा, निर्देशक डीआईसी प्रो. संजय पंत, नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट, निर्देशक शोध प्रो. ललित तिवारी।कमांडिंग ऑफिसर 5 यूके नवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, और 78 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल टीएन सिंह और सभी शिक्षकों और कैडेट्स ने मिलकर उन्हें खुद बधाई दी है।ऐसे ही वो अपना नाम उजागर करते रहे और उसके साथ-साथ अपने माता पिता का भी नाम ऊंचा करे।

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….

यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here