उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली महंगी होने की बढ़ोतरी पर मुहर लगा चुकी है।जी हां उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी।नए टैरिफ का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाना है।
एमडी डॉ. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई थी जिसमें बताया गया कि इस साल 0.12 प्रतिशत यानि नौ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इस तरह से बढ़ोतरी होनी है –
– कृषि के लिए इस साल बिजली में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। नलकूप श्रेणी में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
– इसके साथ साथ बीपीएल परिवारों के लिए भी बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
– जिनके पास एक किलोवाट का कनेक्शन है वो उपभोक्ता और जो 100 यूनिट तक का उपभोग करते हैं, उनके लिए भी राहत की बात यह है कि उनके लिए भी बिजली में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी।
– साथ ही 25 किलोवाट तक के छोटे उद्योगों के लिए भी इस साल बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
– इन सब के अलावा वाणिज्यिक श्रेणी में 4.05 प्रतिशत, घरेलू श्रेणी में 1.99 प्रतिशत,एचटी उद्योग श्रेणी में 5.13 प्रतिशत , एलटी उद्योग श्रेणी में 2.5 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी, इसी प्रस्ताव पर यूपीसीएल बोर्ड बैठक में मुहर लगी है।
यानि कुल मिलाकर 4.56 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है।साथ में ज्लद ही क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।यह भी बोर्ड बैठक में तय किया गया है।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….
यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…