संपूर्ण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा था और आज इसका आखिरी दिन था सभी लोग खुश भी थे कि आज लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बड़ा दिया है और उन्होंने ये भी कहा है कि इस समय ये फैसला देश के लोगो बचाने के लिए फिर से बहुत ही जरूरी था साथ ही उन्होंने ये। भी कहा हे की को इलाके हॉटस्पॉट जोन में नहीं आते वहा 20 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी जिससे गरीब इंसानों को कम समस्या का सामना करना पड़े
हालांकि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज से एक हफ्ते बाद यानी 20 अप्रैल का दिन बहुत ही अहम होगा क्योंकि उस दिन अलग-अलग राज्यो के अलग-अलग जिलों और अलग-अलग इलाको का मूल्यांकन किया जाएगा और जहाँ पर हॉटस्पॉट नहीं होंगे, जहाँ संक्रमण बहुत कम होगा तो उन जगहों में कुछ शर्तों के साथ थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।
प्रधानमंत्री की खाश बाते
ओम मोदी ने देश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख अब लॉकडाउन को 3 मई तक बड़ा दिया है वहीं उन्होंने कहा कि यदि आपके घर में बुजुर्ग है तो आपको उनका विषेश ध्यान रखना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से रखे ध्यान, जो इलाके हॉटस्पॉट नहीं है 20 अप्रैल के बाद उन इलाकों में कुछ छूट दी जाएगी ,लेकिन कोई इलाका फिर से हॉटस्पॉट जोन में आता है तो वहां दी गई सारी छूट ख़तम हो जाएगी
पीएम मोदी ने इन साथ बातो में मांगी देश वासियों की मदत
1:पीएम मोदी ने कहा कि अपने व्यवसाय से किसी को नौकरी से ना निकले कारोना योद्धाओं डॉक्टरों,नरसी, स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस का सामान करे
2:घर में बने मास्क का उपयोग करे जरूरी नहीं कि आप बाजार से लाए गए मास्क का ही प्रयोग करे,
3: आपसे जितना हो सके गरीबों की मदद करें उनके लिए मिलकर भोजन का इंतजाम करें
4:बुजुर्गो का विशेष रूप से ध्यान रखे
5: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ओर इससे बचने के लिए ओर कोरोना की सही जानकारी पाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करे
6:सोशल डिस्टेंस का अच्छे से पालन करें
7:अपनी ओर परिवार की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करे.