हल्द्वानी – शहरों तक सुविधाएं पहुंचाना आम बात है, यहां पर गांव के मुकाबले सुविधाएं जल्दी से पहुंच जाती हैं। लेकिन असली मशक्कत तो गांवों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने में लगती है। पहले से तो काफी संख्या में गांवों की स्थिति बेहतर हुई है। मगर फिर भी प्रदेश में कुछ एक ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को सड़के तक नसीब नहीं हो पाई हैं।
उत्तराखंड के विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके हनेड़ में भी यही स्थिति बनी हुई है। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण निवासियों द्वारा सरकार के अलावा हर एक स्तर पर सड़कों के निर्माण के चलते अपनी बात रखी जा रही है। मगर सड़कें बनने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सल्ट के गांव वाले इलाकों में रहने वाले लोगों ने बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने सरकार को पत्र लिख कर कहा है कि सरकार हमारी भूमि पर सड़क बना ले, हमें मुआवजा नहीं चाहिए।
सल्ट विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाके हैं जहां कई समय से सड़कें नहीं पहुंची है। ग्राम निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। और यह पत्र मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से जोड़कर सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजा गया है। इस पत्र में गांव वासियों ने ना सिर्फ बड़ादिल दिखाया है बल्कि सरकार से निवेदन भी किया है कि वे जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण कराना सुनिश्चित कर दें।
गांव वालों ने पत्र में अपने मांगे रखी है कि – रतखाल ग्राम सभा पुरियाचौरा से ग्राम सभा बसेड़ी का मिलान, देघाट वाली सड़क से कर दिया जाए।साथ ही साथ रतखाल से झिरणखेत, हनेड़, बसेड़ी पुराना हनेड़ होते हुए सड़क का निर्माण कर उक्त सड़क को ग्रामसभा सुतोली तक बनवाया जाए।
गांव वासियों ने पत्र में लिखा कि रतखाल से बनने वाली सड़क की दूरी लगभग 15.5 किमी होगी और इसके अलावा जो भी भूमि निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी उसके लिए कोई भी मुआवजा गांव के लोगों को नहीं चाहिए। आप सिर्फ सड़क बनाने का काम शुरू कर दीजिए।
पत्र पर हस्ताक्षर कर गांव के लोगों ने सरकार से यह निवेदन भी किया है कि इस सभी सड़कों के निर्माण को जल्द पूरा कराने की कोशिश कीजिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कार्य हो जाते हैं तो यहां की जनता सरकार का जीवन भर आभार प्रकट करेगी। इन सभी लोगों ने काफी अच्छी बात सरकार के सामने रखी है। जिससे उन्हें आने वाले कल के लिए सुविधाएं प्राप्त होंगी।
यह भी पड़िए:अगर आपका सपना भी है भारतीय सेना में भर्ती होना, तो जानिए क्या क्या रास्ते है 12वी और ग्रेजुएशन के बाद…
यह भी पड़िए:देश की सबसे छोटी ऑर्गन डोनर बनी 20 महीने की धनिष्ठा, इससे 5 लोगो की जिंदगी बची..