हल्द्वानी – जो लोग पेंशन के लिए बैंक या विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए हैं, तो उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जो लोग वृद्धावस्था, विधवा पेंशन और दिव्यांग से जुड़े हुए हैं और उन्हें महीने के हिसाब से सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है, इन सभी लोगों को अक्सर ही ऑपिसों के चक्कर काटने पड़ते हैं। मगर अब सरकार ने एक एप जारी कर दिया है, जिसकी मदद से यह काम भी आसान होने वाला है।
हम सालों से देखते आ रहे हैं कि हमेशा ही समाज कल्याण विभाग के दफ्तर या बैंक में अनेकों पेंशनधारक अपनी पासबुक लेकर पहुंच जाया करते हैं। मगर अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं होगी। समाज कल्याण विभाग ने वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन से जुड़े करीब सात लाख पेंशन धारकों के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है, जिसमे अब घर बैठे – बैठे ये पता करना आसान हो जाएगा कि पेंशन के पैसे खाते में पहुंचे या नहीं।
अब हम आपको बताते हैं मोबाइल एप को डाउनलोड कैसे करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल पर समाज कल्याण उत्तराखंड की वेबसाइट ssp.uk.gov.in को सर्च करें। और फिर वेबसाइट खुलने के बाद इसमें सबसे ऊपर की तरफ अन्य सेवाएं होम, लॉग इन और नागरिक सेवाएं का टैब दिखेगा। उसके बाद नागरिक सेवाएं के टैब पर छह आप्शन मिलेंगे।इसमें चौथे नंबर पर मोबाइल एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें आवेदन फार्म और एंड्रायड एप्लीकेशन का विकल्प खुलेगा। एंड्रायड एप्लीकेशन के आगे दिए गए किसी भी पेंशन योजना पर क्लिक करते ही उसके सामने डाउनलोड का लोगो बना हुआ होगा।इस लोगो पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन खुद ही डाउनलोड हो जाएगी।
और एपलीकेशन के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इस एप का नाम एसडब्ल्यूडी पेंशन स्कीम्स होगा और इसके अंदर जाने के बाद इसमें ब्राउज़र चुनने का ऑप्शन भी होगा आपको किसी भी एक ब्राउज़र को चुनना होगा।
इसके चुनते ही आप सीधा समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहां पर अपनी पेंशन की स्कीम और बैंक अकाउंट नंबर भरकर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने पेंशन का पूरा डाटा आ जाएगा, और आप अपनी पेंशन कि राशि उसमें देख सकते हैं।