यूपी में मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले और नोएडा में 7 नए हॉटस्पॉट किये गए सील

0
  •  पिछले 24 घण्टों में यूपी में 102 नए मामले
  • यूपी में अब तक 720 से ज्यादा लोग संक्रमित
  •  नोएडा में 7 और नए हॉटस्पॉट सील

कोरोना ने यूरोपीय और अमेरिकी देशों को घुटनों पर टेक दिया है और अब ये एशिया के देशों में भी तबाही मचाने की ओर अग्रसर होता चला जा रहा है जिनमे चीन को छोड़कर लगभग सभी एशियाई देश है क्योंकि चीन से ही कोरोना वायरस का फैलाव हुआ था, भारत में भी कोरोना ने अब अपना पैर पसार लिया है क्योंकि अब तक देश में लगभग 11,500 मामले सामने आ चुके है जबकि 377 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और 1300 ठीक भी हुए हैं, तो वहीं भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी में पिछले 24 घण्टों में 102 नए मामले सामने आए है जिसमें से 70 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 720 के आंकड़े को पार कर चुकी है और 8 लोगो ने कोरोना से जंग में अपनी जान गवाँ दी।

तो वहीं नोएडा यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में से एक है, यहां अब तक कुल 80 लोग कोरोना से संक्रिमित हो चुके है और इन बढ़ते हुए आंकड़ो को मध्यनजर रखते हुए नोएडा में 7 और नए हॉटस्पॉट सील किये गए जिससे जनपद में अब कुल 27 हॉटस्पॉट हो चुके हैं।

नोएडा में ये 7 नए हॉटस्पॉट और सील किये गए
1- 14th एवेन्यू गौर सिटी
2- शताब्दी रेल विहार, सेक्टर 62
3- ETA-1 ग्रेटर नोएडा
4- सेक्टर 50, नोएडा
5- एल्डिगो यूटोपिया, सेक्टर 93 A
6- सिल्वर सिटी सेक्टर PI 2, ग्रेटर नोएडा
7- हाइड पार्क, सेक्टर 78

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here