उत्तराखंड न्यूज़: मनचाहा प्यार पाने के चक्कर में मिला धोखा… तो तांत्रिक को मार डाला

0
tantaric-mudered-case-in-uttrakhand-haridwar

हरिद्वार के तांत्रिक बाबा को अपनी ही तांत्रिकी भारी पड़ गई।आजकल लोग विश्वास और अंधविश्वास में फर्क भूल कर विश्वास की सीमा को लांघ देते है तो वह अंधविश्वासी बन जाता है। अब भी कई लोग ऐसे हैं जो तांत्रिक और बाबाओं पर भरोसा रखते हैं तो उन्ही तांत्रिक बाबाओं का धंधा भी लोगों की श्रद्धा का फायदा उठा कर अपना धंधा बहुत अच्छे से चलते हैं। मगर कभी-कभी यह अंधविश्वास भी महंगा पड़ जाता है। इसी अंधविश्वास के उसमें हरिद्वार से एक खबर सामने आई है। तांत्रिक के चक्कर में पड़ कर हरिद्वार में जब कुछ सिरफिरे आशिक प्रेम पाने और लड़कियों को अपने वश में करने में विफल रहे तो उन्होंने तांत्रिक को ही मौत के घाट उतार दिया। घटना ने पुलिस को भी चौंका के रख दिया है।

जानकारी के अनुसार ये घटना हरिद्वार जनपद के गंग नहर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की बताई जा रही है, जहां पर एक 70 वर्षीय तांत्रिक इरफान की कुछ युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक तांत्रिक के पास मनचाहा प्यार और लड़कियों को अपने वश में करने के सिलसिले में आए थे और वे ऐसा करने पर विफल रहे जिसके बाद सिरफिरे आशिकों ने तांत्रिक की हत्या कर दी।इस पूरे मामले में पुलिस ने विशाल गौरव, राहुल और आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद एसएसपी कृष्णराज एस ने बताया कि जांच में राहुल और विशाल मुख्य आरोपी पाए गए हैं। और दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह तांत्रिक इरफान को काफी पहले से जानते थे और उन्होंने लड़कियों को अपने वश में करने के लिए उसको पैसे भी दिए थे। उनका कहना था कि तांत्रिक को पैसे देने के बावजूद भी वे लड़कियों को अपने वश में नहीं कर पाए और राहुल ने भी बताया कि तांत्रिक ने उल्टा उसके परिवार के ऊपर ही जादू टोना कर दिया था।

जिसके कारण उसके परिवार में आर्थिक तंगी आने लगी और सभी लोग बीमार पड़ने लगे जिसकी वजह से राहुल परेशान रहने लगा। दिसंबर में राहुल के पिता की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई और उसने अपने पिता की मृत्यु का कारण भी तांत्रिक के जादू टोने को ही माना। जिसके बाद उसने जादू टोना से छुटकारा पाने के लिए अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 16 जनवरी को तांत्रिक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और आगे एं सभी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here