जिन युवाओं का सपना थल सेना में अपना एक स्थान प्राप्त करना के, उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। जी हां युवाओं के लिए भारतीय थल सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका आया है। 1 फरवरी से इसकी आवेदन प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की जाएंगी। फिलहाल अभी सिर्फ इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन साइट पर जारी किया गया है। आवेदन सिर्फ अविवाहित युवा और साइंस साइड से 12वीं पास करने वाले युवा ही कर सकते है। इसके साथ साथ उमीदवार न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12 वी पास होना चाहिए।
यह भी पढ़े: अल्मोड़ा – महिला को घर के आंगन में ही झपटा गुलदार, जंगल में मिली अधखाई लाश
यह भर्तियां 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-45 के तहत ही रखी जा रही है। इसकी ट्रेनिंग के जरिए उम्मीदवारों का चयन लेफ्टिनेंट की रैंक पर होगा। इस रैंक पर उन्हे परमानेंट कमिशन प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग कुल मिलाकर 5 वर्ष की होगी। इसमें टेक्निकल ट्रेनिंग और बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दोनों शामिल होंगी। बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ओटीए यानि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, गया में दी जाएगी। यह एक साल की होगी। टेक्निकल ट्रेनिंग चार वर्ष की होगी। यह दो चरणों में होगी जो कि प्री कमिशन ट्रेनिंग और पोस्ट कमिशन के तौर पर होगी। प्री कमिशन ट्रेनिंग तीन साल की होगी और पोस्ट कमिशन ट्रेनिंग एक साल की होगी। इसके बाद फाइनल एग्जाम होगा जिसे पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी। चार साल की ट्रेनिंग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को थल सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन प्राप्त होगा। इसका आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से ही होगा।