Home टॉप न्यूज़ उत्तराखंड – किरायेदारों के सत्यापन न कराने पर वसूला 6लाख 30 हजार...

उत्तराखंड – किरायेदारों के सत्यापन न कराने पर वसूला 6लाख 30 हजार रूपए

0
उत्तराखंड - किरायेदारों के सत्यापन न कराने पर वसूला 6लाख 30 हजार रूपए

ऋषिकेश – आज ऋषिकेश पुलिस ने एक बड़ी करवाई की है, पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर श्यामपुर चैत्र में 63 मकान मालिकों का चालान कर 6 लाख 30 हजार रूपए का जुर्माना वसूला।

जानकारी के अनुसार, जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के लिए देहरादून एस एस पी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने चैत्र में किरायेदारों के लिए सत्यापन कराने और ना करने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। और आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात और ऋषिकेश छेत्र अधिकारी द्वारा भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

 

आपको बता दें कि ऋषिकेश कोतवाली ने आज 25 जनवरी, 2021 की सुबह 6 बजे से श्यामपुर चौकी छेत्र के गुमानी वाला, रू षा फार्म, मनसा देवी और अमित ग्राम पर किरायेदारों के सत्यापन की जांच के लिए अभियान चला गया। उक्त अभियान के दौरान 4 पुलिस टीम गठित की गई। और उसमे एक उपनिरीक्षक, उनके साथ चार कांस्टेबल दो महिला कांस्टेबल और एक चीता मोबाइल नियुक्त की गई।

 

पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा सभी। को बता कर निर्देश दिए गए। इस पूरे सत्यापन में कुल 326 सत्यापन किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here