देहरादून – उत्तराखंड के शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति अब सेना में अफसर बनेगी। वह अब सेना की वर्दी पहनकर देश की रक्षा करिंगी। आपको बता दें कि दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति की चयन सेना में हो गया है। वह जल्दी है अपनी पति की तरह वर्दी पहनेगी और देश की सेवा करेगी और पति की शहादत के बाद अब उनकी पत्नी भी देश की रक्षा करींगी।
देहरादून जिले के हरावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल2018 को कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। दीपक को तीन गोलियां लगी थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी वो एक महीने तक ज़िन्दगी की जंग लड़ते रहे।और वो हमेशा अपने परिवार वालों को बोला करते थे कि चिंता मत करो, मामूली जख्म है, ठीक हो जाएगा। लेकिन 20 मई को वह ज़िन्दगी की जंग हार गए। इसमें परिवार वालों के साथ पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर धुब गई।
शहीद की पत्नी अपने पति को खोने से बहुत बेसुद हो गई लेकिन उसने जार नहीं मानी। शहीद की पत्नी को पता था कि इसके आगे भी एक ज़िन्दगी है उसको अपने परिवार के साथ ही अपना भी ख्याल रखना है। और फिर वहीं ज्योति ने भी पति की तरह सेना में जाने की ठानी और अपने पति की तरह देश सेवा का संकल्प लिया। उनकी कड़ी मेहनत के बाद उनका चयन सेना में ऑफिसर के तौर पर हुए है और अब वो चेन्नई अपनी ट्रेनिंग के लिए जाएंगी।यह काफी खुशी की बात है।






