- हिमाचल के लाहौल में ITBP का रेक्यू अभियान जारी
- 2 दर्जन से ज्यादा आईटीबीपी के लोग इस रेस्क्यू में शामिल
हिमाचल प्रदेश के लाहौल में आईटीबीपी का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है ये रेस्क्यू अभियान आईटीबीपी कर रही है बताया जा रहा है कि सोमवार को आए बर्फ के तूफान की चपेट में ये आदमी आ गया था ओर आईटीबीपी को अनुमान है की ये व्यक्ति बर्फ के नीचे फसा हुआ है आईटीबीपी के दो दर्जन से ज्यादा लोग इस सरेक्यू में सामिल है साथ ही गांव के लोग भी आईटीबीपी की सहायता कर रही है
बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति अपनी कृषि भूमि पर काम कर रहा था ओर अचानक आए तूफान ने काम कर रहे व्यक्ति को खदेड़ दिया ओर वो व्यक्ति ब्रफ की चपेट में आ गया स्थानीय लोग ने भी उसकी खोज करी लेकिन वो उसको खोजने में असफल रहे इसलिए फिर आईटीबीपी ने इस काम का जिम्मा लिया और 2 दर्जन से ज्यादा आईटीबीपी के जवान इस अभियान में शामिल है आईटीबीपी को अनुमान है कि व्यक्ति ब्रफ़ के नीचे दबा हो सकता है