देहरादून – बुजुर्ग मां की बेटे और बहु ने की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

0
देहरादून - बुजुर्ग मां के बेटे और बहु ने की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि डालनवाला में सोमवार सुबह इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव को वाराणसी से नवरत्न नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि अंबेडकर नगर में उसकी सास सरोज देवी की मौत हो गई है और उन्हें शक है कि सरोज देवी की सामान्य मृत्यु नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार सरोज देवी से उनका बेटा अक्सर झगड़ा करता रहता था। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जब रिपोर्ट आई तो तब पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। इस पर संदेह के आधार पर महिला के बेटे से पूछताछ की गई तो वह डरने लगा।

फिर उसके बाद शक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रविवार रात के समय वह शराब के नशे में घर आया था और मां से झगड़ा हुआ और इसी झगड़े में उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर गला घोटकर अपनी मां की हत्या कर दी। उन दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सरोज देवी के बेटे जयवीर और उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी। पुलिस को शक था तो उन्होंने वहां रिश्तेदारों से बात कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस जरा भी देर करती तो उसका बेटा महिला का अंतिम संस्कार कर चुका होता। और जांच में पता चला है कि आरोपी की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है और वह वर्तमान में दूसरी पत्नी के साथ रहता है। पर पहली पत्नी से तलाक हुआ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से मां और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here