मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के महू में फौज कि वर्दी पहने पकड़ा गया फर्जी सैनिक….आगे पढ़ें……..

0
मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के महू में फौज कि वर्दी पहने पकड़ा गया फर्जी सैनिक....आगे पढ़ें........

इंदौर – मध्य प्रदेश में इंदौर के पास सैन्य छावनी महू में सेना पुलिस ने सैनिक की वर्दी पहने एक व्यक्ति को पकड़ा है। वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर छावनी क्षेत्र में भी घूमा और इस दौरान उसने कई स्थानों की तस्वीरें भी लीं फिर शहर के मॉल रोड पर तिरंगे की तस्वीरें लेते हुए उसे सेना के जवानों ने देखा और उससे पूछताछ की फिर उसने खुद को सेना का जवान बताया और तैनाती के बारे में पूछने पर महू में ही बिहार रेजीमेंट में तैनाती की बात कही।

और उसके बाद एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित इसी रेजीमेंट की वर्दी पहने हुए था, पर उसमें कुछ खामियां भी थीं। उसकी टोपी पर बिहार रेजीमेंट का चिह्न उल्टा था और पूछताछ में उसने मोबाइल फोन पर एक परिचयपत्र दिखाया, जो किसी और व्यक्ति का सीएसडी कैंटीन से संबंधित था। वह कई और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।फिर उसके बाद सेना की इंटेलीजेंस यूनिट को जानकारी दी गई और इंटेलीजेंस यूनिट ने भी उससे पूछताछ की, और इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का नाम मिथुन पुत्र रामप्रसाद है और वो राजगढ़ का रहना वाला है।

वह नजदीकी पीथमपुर में कपारो कंपनी सुरक्षाकर्मी है। पुलिस ने बताया कि उसका सपना था कि वह सेना में भर्ती हो और उसने कई बार प्रयास किए लेकिन उसका चयन नहीं हुआ और उसे सैनिक जैसा दिखने का शौक था, इसीलिए वह सेना की वर्दी पहनकर घूमता रहता था। मंगलवार को भी वह इसी तरह घूमने आया था, लेकिन सैनिकों की नजर पड़ने की वजह से पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here