हल्द्वानी – चंपावत के पवनदीप राजन के खातिर उनके गांव में एक अच्छा काम होने जा रहा है। उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पवनदीप राजन के घर तक जाने वाली सड़क को बनाने के आदेश दे दिए हैं और यह तोहफा पवनदीप के लगातार राष्ट्रीय मंच से ख्याति प्राप्त करने के सिलसिले के बीच उनके परिजनों और गांव वासियों को दिया गया है।
पवनदीप राजन जो कि चंपावत के रहने वाले हैं वो देश के मशहूर सिंगिंग रिअलिटी शो इंडियन आइडल 12 का हिस्सा हैं। पवनदीप हर एक जज के साथ दर्शकों का भी ढेर सारा प्यार बंटोर रहे हैं। उनकी गायकी और पहाड़ी अंदाज़ साथ ही हर तरह के वाद्य यंत्र बजाने की कला सब को भा रही है। वो अक्सर पहाड़ी टोपी में ही नजर आते हैं। दुनियाभर से पवनदीप को वोट मिल रहे हैं और हाल ही में पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पवनदीप के लिए वोट अपील की थी और फिर मंत्री अरविंद पांडेय भी उनके परिजनों से मिलने गए थे।
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन और परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे और जहां उन्होंने उत्तराखंड की सारी जनता से अपील भी की थी कि पवनदीप को ज़्यादा से ज़्यादा वोट देकर विजयी बनाएं। और साथ ही अरविंद पांडेय ने पवनदीप के घर तक जाती हुई सड़क को बनाने के आदेश भी डीएम और अन्य अधिकारियों को भी दिए थे।पवनदीप राजन के लिए अरविंद पांडेय ने यह भी कहा था कि वे उत्तराखंड का गौरव हैं।
इतने बड़े मंच से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे पवनदीप को सपोर्ट की ज़रूरत है और साथ ही शिक्षा मंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि पवनदीप की हर संभव मदद की जाएगी। इसी कड़ी में उन्होंने सड़क निर्माण के दिशा निर्देश दिए थे। यह पवनदीप का अंदाज़ और हुनर ही है जो महान हस्तिओं और नेताओं को अपनी और खींच रहा है।