उत्तराखंड के रुड़की से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां बाइक पे सवार तीन युवकों ने , पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी और तीनों युवक नदी के रास्ते फरार हो गए और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस बुधवार शाम सोलानी नदी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी और उसी वक्त एक बाइक पर तीन युवक आए पुलिस ने दूर से ही युवकों को आते देख रुकने का इशारा किया और पुलिस की चेकिंग देख युवक रुक गए और बाइक खड़ी कर दी।
फिर पूछताछ से घबराकर अचानक युवकों ने पुल से ही नदी में छलांग लगा दी। युवकों को छलांग लगाते देख पुलिस के होश उड़ गए। युवकों को चोट नहीं आई और नदी में पानी का बहाव भी तेज नहीं था तो युवक नदी के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर बाइक मालिक को कोतवाली बुलाया है और बाद में बाइक सवार का पता चलने पर तीनों युवकों को कोतवाली बुलाया और फटकार लगाते हुए हवालात में बंद कर दिया। युवकों ने बताया कि उनके पास बाइक के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।






