Home उत्तराखंड उत्तराखंड – बाबा फक्कड़ ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़...

उत्तराखंड – बाबा फक्कड़ ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए किए दान…….जानिए आगे….

0
उत्तराखंड - बाबा फक्कड़ ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए किए दान.......जानिए आगे....

ऋषिकेश – अयोध्या में राम मंदिर के लिए पूरे देश भर से चंदा इक्कठा किया जा रहा है और साथ ही ये भी खबर है कि ऋषिकेश की एक बच्ची ने भी अपने गुल्लक में जमा रुपयों को दान किया है। और वहीं एक और खबर ऋषिकेश से सामने आई हैं जहां स्वामी शंकर दास उर्फ फक्कड़ ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान किए है। बताया जा रहा है कि बाबा फक्कड़ 60 साल गुफा में रहे हैं।

 

फक्कड़ बाबा ने बताया कि उनके गुफा ने ने वाली श्रद्धालुओं की दक्षिण से उन्होंने यह पैसा जमा किया है। स्वामी शंकर दस जी ऋषिकेश की एसबीआई शाखा में गई। उन्होंने जब बैंक अधिकारी को 1 लाख का चेक दिया तो सब के सब हैरान हो गए। एसबीआई के करामचारियों ने तुरंत ही इसकी खबर की जानकारी आरएसएस को दी और फिर राष्ट्रीय सेवक संघ ने चेक राम मंदिर के खाते में जमा कराया। उसके बाद लोगों ने उनसे बात की तो तब चेक को देते हुए फोटो खिचने को राजी हो गए। बाबा ने चेक देते वक्त कहा कि उनका जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है। उनका कहना है कि वो बहुत सालों से ये पैसा जमा कर रहे थे ताकि वो श्री राम मंदिर के लिए पैसे दान कर सकते है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पांच करोड़ मंदिर निर्माण के लिए जमा हो गए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here